रायगढ़

ट्रैक्टर ने बाइक सवार ग्रामीण को कुचला, मौत
03-May-2023 8:17 PM
ट्रैक्टर ने बाइक सवार ग्रामीण को कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 मई। मंगलवार की दोपहर नवगठित सारंगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना से गुस्साये लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया है। मृतक और ट्रैक्टर चालक दोनों टिमरलगा के ही रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाईश देकर शांत कराया। साथ ही मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग पर टिमरलगा के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने चक्काजाम शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी लगते ही सारंगढ़ पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त कराया।


अन्य पोस्ट