रायगढ़
धारदार हथियार लहराते मिला युवक, आम्र्स एक्ट की कार्रवाई
28-Apr-2023 2:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अप्रैल। गुरूवार की रात्रि करीब 11 बजे कोतवाली टीआई शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे बंगलापारा में एक युवक हवा में हथियार लहराते लोगों को डरा धमका रहा है, सूचना पर कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी ने थाने की पेट्रोलिंग और थाने से स्टाफ रेल्वे बंगलापारा भेजा गया। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली स्टाफ ने सुरक्षा उपाय अपनाकर आरोपी युवक के कब्जे से एक धारदार चाकू अपने कब्जे में लेकर युवक से नाम, पता पूछे जो अपना नाम रवि शे_ी (25) रायगढ़ का रहने वाला बताया, जिसे थाने लाया गया। आरोपी रवि शे_ी के कृत्य पर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड लेने सीजेएम कोर्ट पेश किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे