रायगढ़

गर्भवती से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
20-Apr-2023 10:05 PM
गर्भवती से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 20 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गर्भवती महिला से मारपीट करने वाले आरोपी युवक राहुल भारद्वाज पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना हसौद जिला सक्ती निवासी महिला जूटमिल के संत विनोबा नगर क्षेत्र में किराया मकान लेकर रह रही है। थाना चक्रधरनगर के दीनदयालपुरम कालोनी में रहने वाले राहुल भारद्वाज से पूर्व परिचित है। राहुल भारद्वाज महिला को पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर आश्वासन दिया और 19 मार्च को अपने घर बुलाया। तब महिला उसके घर दीनदयालपुरम कालोनी गई। जहां राहुल भारद्वाज और उसकी मां तथा बहन द्वारा महिला को गाली गलौच कर उसके गर्भावस्था को जानते हुए उसे मारपीट किये जिससे महिला को अंदरूनी चोट आयी। महिला के रिपोर्ट पर धारा धारा 294, 506, 323, 315, 34  भादवि का अपराध आरोपियों पर पंजीबद्ध कर आज मुख्य आरोपी राहुल भारद्वाज (31 साल) छोटे अतरमुड़ा गुरूनानक स्कूल के पीछे थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट