रायगढ़

बरमकेला के युवक रायगढ़ से चुराते थे बाइक, 4 गिरफ्तार
20-Apr-2023 4:47 PM
बरमकेला के युवक रायगढ़ से चुराते थे बाइक, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अप्रैल। 
सभी क्षेत्र से बाईक की चोरी कर बरमकेला क्षेत्र में खपाने के इरादे से छुपा कर रखे बाईक की पतासाजी के दौरान चार बाईक चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करीब चार माह पहले टाउन हॉल के सामने मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर को इतवारी बाजार रायगढ़ से,  हीरो एचएफ डीलक्स के संबंध में थाना कोतवाली में धारा 379 आईपीसी का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर माल मुल्जिम का पतासाजी किया जा रहा था कि इसी बीच माह दिसंबर 2022 को बरमकेला पुलिस (जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़) द्वारा 5 बाइक चोर और एक चोरी की बाइक के खरीदार को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया था। आरोपियों से कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र की उक्त दोनों मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

बरमकेला पुलिस की कार्रवाई में आरोपी जिला जेल में निरुद्ध थे जिनके जमानत पर रिहा होने की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा चार आरोपी जितेंद्र यादव, दीपक निषाद, राजेश निषाद, विक्की उर्फ पुष्पेंद्र नायक को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट रायगढ़ पेश किया गया, जहां आरोपियों के जेल वारंट जारी किए जाने पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। मामले में चोरी की बाइक खरीदार आरोपी रामकृष्ण नायक और विधि के साथ संघर्षरत बालक की गिरफ्तारी शेष है।


अन्य पोस्ट