रायगढ़

थाना परिसर में कोटवारों की बैठक
18-Apr-2023 7:53 PM
थाना परिसर में कोटवारों की बैठक

टीआई पुसौर ने कहा- पुलिस के साथ समन्वय बनाकर करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण मरकाम ने गांवों में कानून व्यवस्था बनाए रखने थाना क्षेत्र के कोटवारों को तलब कर थाना परिसर में कोटवारों की मीटिंग लिया गया।

मीटिंग में कुल 81 महिला पुरुष कोटवार उपस्थित हुए, जिन्हें पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम करने कहा गया ताकि अपराध या दुर्घटना की सूचना पर त्वरित रूप से प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने कोटवारों को गांव में घुमंतू, अजनबी व्यक्तियों के बारे में सूचना संकलन कर कोटवारी रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड प्राप्त कर थाना में आकर उनके मुसाफिर दर्ज कराने निर्देशित किये।

बैठक में थाना प्रभारी ने गांव में फेरी वाले, सोना चांदी साफ करने वालों के बहकावे में ना आने व साइबर फ्राड के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर ग्रामों में मुनादी कर रहवासियों को जागरूक करना बताया गया।

 बैठक में शामिल हुए कोटवारों में नया उत्साह देखने को मिला, वे स्वयं थाना प्रभारी और अपने गांव के बीट पुलिस अधिकारी के पर्सनल मोबाइल नंबर नोट किये। थाना प्रभारी ने कोटवारों को रूटीन में थाना हाजिर आने कहा गया है।


अन्य पोस्ट