रायगढ़

नियमितीकरण की मांग पर अब भी अड़े है पंचायत सचिव, एक माह से चल रहा आंदोलन
13-Apr-2023 10:25 PM
नियमितीकरण की मांग पर अब भी अड़े है पंचायत सचिव, एक माह से चल रहा आंदोलन

रायगढ़, 13 अप्रैल। जनपद पंचायत रायगढ़ के सचिवों ने भी अपने नियमितीकरण को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर जाने के बाद रोजाना राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते है कि आखिर कब उन्हें सरकार नियमित करेगी बुधवार को 28वा दिन हड़ताल का पूर्ण हो चुका है गुरुवार को 29तीसवाँ और शुक्रवार को तीस दिन पूरे हो जाएंगे।

अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में सचिव हड़ताल पर चले गए है गांवों में होने वाले निर्माण कार्यो पर रोक सी लग गई है। ग्रामीण भी छोटे मोटे काम के लिए डर डर भटक रहे है।

सचिव भी अपनी जंग की लड़ाई पूरे प्रदेश में काम बंद कलम बंद हड़ताल के रूप में 28 दिन से नियमित अपना आंदोलन चला रहे है। पूरे छत्तीसगढ़ में एक प्रकार से गावो में निर्माण कार्य ठप्प हो गए है। सरकार उनको नियमित कब करेगी ये तो समय ही बताए गा लेकिन सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों पर पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट