रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अप्रैल। रायगढ़-घरघोड़ा अभिशप्त मार्ग में मंगलवार की सुबह भारी वाहन की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में लाखा डायवर्सन मार्ग केलो डेम गेट के पास एक डंपर चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाईक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
इस घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है। इस दुर्घटना में मृत और घायल युवक का नाम पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अग्रोहा फैक्ट्री में काम करते थे और आज सुबह काम में जाने के दौरान यह घटना घटित हो गई। बहरहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


