रायगढ़

नायक परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक
10-Apr-2023 10:18 PM
 नायक परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 अप्रैल। कोड़ातराई के समीपस्थ ग्राम लोहरसिंह के प्रतिष्ठित नागरिक मोहितराम नायक के पत्नी दिन कुंवर नायक के दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल हुए।

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल स्वर्गीय दिनकुंवर नायक के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि माता के देवलोक गमन के शोक को कम तो नहीं किया जा सकता लेकिन उसे हम आपस में बांट जरूर सकते हैं। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।

श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय दिनकुंवर नायक धार्मिक एवं सामाजिक मिलनसार की महिला थी वह अपने मिलनसारिता  के लिए भी गांव में पहचान रखती थी। आयोजित दशगात्र एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिवार के सदस्य मोहितराम नायक, ज्वाला, मनोहर, रायगढ़  जिला पंचायत सदस्य खेमराज नायक,डोलनारायण नायक कोड़ातराई मंडल अध्यक्ष भाजपा, हेमचंद्र गुप्ता, सत्येंद्र सिंह ठाकुर, अनिल कुमार, मोहित सतपति सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं परिवारजन शामिल हुए।


अन्य पोस्ट