रायगढ़
शिवसेना ने सौंपा जनपद सीईओ को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 9 अप्रैल। शिवसेना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत तिउर के तिलैहापार तालाब से मुरलीभांठा तक सीसी रोड बनवाने के मांग को लेकर जनपद सीईओ को ज्ञापन दिया गया।
आगे की जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया की ग्राम तिउर में तिलाहपार से मुरलीभाटा तक रोड बरसात के दिनों में पूरी तरह से खराब हो जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों व स्कूली छात्रों को बड़ी परशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए ग्राम तिउर के शिवसेना कार्यकताओं ने जनपद सीईओ को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सीसी रोड बनवाने का मांग की है।
ज्ञापन देने गए शिवसेना के कार्यकताओं में खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव, उपाध्यक्ष कमलेश साहू, ब्लॉक सचिव यादू साहू, नरेंद बरेठ युवा नेता किशन सिदार युवा नेता, प्रकाश निषाद , राजू राठौर चंद्रमणि साहू और हरिपाल सागर दास आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे।


