रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल। भाजपा के 44 वे स्थापना दिवस पर जिले के वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा दो सीटो से पूर्ण बहुमत तक का सफर पार्टी के कार्यकर्ताओ के खून पसीने से सींचा है। उनका योगदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता।
भाजपा कार्यालय में प्रात: 9 बजे प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में झंडा रोहण करते हुए भारत माता की जय एवं भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। झंडारोहण के पश्चात स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं के नाम मोदी का संबोधन मौजूद पदाधिकारियों ने ध्यान पूर्वक सुना।
1984 में इंदिरा लहर के दौरान गुजरात मेहसाना में ए के पटेल एवं आंध्रा प्रदेश हनाम खोड़ा में चंदू पटिया रेड्डी दो सांसदों ने पहली बार सांसद में बतौर भाजपा सांसद प्रवेश किया। दो सीटों से सफर की शुरुवात करने वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत तक का सफर तय करने में तीस बरस लग गए। कभी एक वोट के लिए सरकार गिराने वालो विपक्षी दलों के लिए भाजपा संगठन एक सबक है। दो सांसदों के दौरान भाजपा की हंसी उड़ाई गई एक वोट से सरकार गिरा दी गई, लेकिन भाजपा सदन में विश्वास मत में हार गई लेकिन हिम्मत नही हारी। हर दिन कुछ सीखने एवं नया करने की प्रेरणा व दृढ़ इच्छा शक्ति ने आज भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाया।
ओपी चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के त्याग तपस्या समर्पण पर भी विस्तार से चर्चा की। स्थापना दिवस के दिन भाजपा की नीव को मजबूत करने वाले एवं जनसंघ से जुड़ाव रखने वाले वरिष्ठ जनों एवं उनके परिवार जनों को शाल श्री फल से सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ जनों ने अपने संस्मरण भी सुनाए।
इस दौरान जिला भाजपा से जुड़े पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी सुभाष पांडे आलोक सिंह, शीला तिवारी, मंजूलता नायक, शोभा शर्मा, अनुपम पाल, रीता निषाद, सीता सिंह, प्रिया पटेल,डिग्री लाल साहू श्रीकांत सोमावार सुमीत शर्मा पवन शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, शैलेश माली, मितेश शर्मा, सुजीत लहरे, सतनाम सिंह, अंकुर गोरख, मनीष गांधी, खगेश देवांगन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


