रायगढ़

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से गूंजा समूचा अंचल
07-Apr-2023 4:50 PM
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से गूंजा समूचा अंचल

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल।
गुरुवार को कलयुग के साक्षात अजर अमर देवता अंजनी पुत्र व भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्रावतार संकट मोचन हनुमानजी के जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा से भक्तों ने अपनी मनोरथ पूरी करने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से मनाया। शहर के सभी हनुमान जी के मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही व जगह-जगह, भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। वहीं समूचा अंचल हनुमान के जयकारे से गूंजित हो गया।  

निकली भव्य निशान यात्रा  
शहर के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था मार्निंग वॉकर्स सोसायटी के सभी सदस्यों ने कल सुबह 6.30 बजे कमला नेहरू पार्क से भव्य बाजे-गाजे, आतिशबाजी व डीजे के मधुर भक्ति गीत, जीवंत झांकी के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली जो डिग्री कॉलेज होते हुए भगवान श्री राम व हनुमान के जयकारे के साथ पहाड़ मंदिर पहुंची। वहीं इस शोभा यात्रा में सैकड़ों की हजारों की संख्या में शहर के श्रद्धालुगण शामिल हुए।  

हनुमान की हुई महाआरती  
निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने विधिवत ढंग से हनुमान जी की पूजा अर्चना कर श्रद्धा के भोग लगाए और हनुमान चालीसा का मधुर एक स्वर में पाठ किया। इसके बाद पहाड़ मंदिर हनुमान जी के जय जयकारे से गूंजित हो गया। प्रार्थना पूजा के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी लोग श्रद्धा से शामिल हुए।

मंदिरों में लगा रेला  
शहर के सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर, पहाड़ मंदिर, गोगा मंदिर, ढिमरापुर, दुर्गा मंदिर चक्रधर चौक, पुत्री कन्या शाला, केलो विहार, गांधी गंज सहित सभी हनुमान मंदिर में आज सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही व सभी ने पूजा-अर्चना की व दिन-भर व्रत संकल्प के साथ जयंती को भक्तों ने यादगार ढंग से मनाया।

जगह-जगह हुआ महाभंडारा  
हनुमान जी जयंती की खुशी में आज जगह - जगह महाभंडारा का आयोजन किया गया, जो दोपहर से शाम तक चलता रहा। वहीं सुभाष चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह वैदिक ढंग से पूजा अर्चना करने के पश्चात दोपहर से शाम तक महाभंडारा का आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें। वहीं आज इस पूजा-अर्चना में विधायक प्रकाश नायक भी शामिल हुए और पूजा के बाद उपस्थित भक्तों को श्रद्धा से प्रसाद वितरण कर हनुमान से समाज के लोगों की खुशहाली की कामना किए।  
 


अन्य पोस्ट