रायगढ़
लंबे समय से किया गया था रोड पर कब्जा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल। स्टेडियम रोड पर सब्जी व्यवसायी के साथ ही अन्य दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। लंबे समय से यहां काबिज व्यवसायी अपना व्यवसाय चला रहा थे। कई दफे निगम ने नोटिस व सूचना दिया पर अतिक्रमण हटाने इन व्यवसायियों ने ध्यान नही दिया ऐसे में गुरूवार को निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस व प्रशासनिक टीम की मदद से अतिक्रमण हटा दिया। वहीं बेजाकब्जाधारियों के कुछ सामानों की जब्ती भी बनाई गई है।
यूं तो चक्रधर नगर बोईरदादर क्षेत्र में सडक़ किनारे सब्जी बेचने वालों के लिये मोदी नगर में सब्जी पसरा नगर निगम द्वारा बनाया गया लेकिन सडक़ से दूर होनें की वजह से कोई भी यहां नही जाना चाहता, ऐसे में यह पसरा विरान पड़ा हुआ है। कई बार मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया भी था। जिसके बाद गुरूवार की सुबह नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यहां से लगभग दस से पन्द्रह अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। सब्जी व्यवसायियों को पसरा में जाने निर्देशित किया गया तो तखत व अन्य सामान भी यहां जब्त किये गए। वहीं जल्द ही इस स्थान को फेंसिंग कर दिया जाएगा।
शैलेन्द्र नगर बैंक कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी कई मछली व मुर्गे के व्यवसायी सडक़ों पर अपनी दुकान चलाते हैं ऐसे में कई दफा यहां जाम की स्थिति भी देखी जाती है और लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए निगम द्वारा इस रोड़ से भी अतिक्रमण हटाया गया और व्यवसायियों को समझाईश दी गई है कि अतिक्रमण न किया जाये।
निगम के अधिकारियों की मानें तो लंबे समय से अतिक्रमणकारियों को समझाईश दी जा रही है कि सडक़ों पर कब्जा न करें। क्योंकि इसका असर शहर की यातायात व्यवस्था पर देखा जाता है। ऐसे में अब अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी और शहर की सडक़ों से बेजा कब्जा हटाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाओ दल के प्रभारी अधिकारी सूरज देवांगन ने बताया कि गुरूवार को स्टेडियम रोड पर सब्जी व्यवसायियों व अन्य दुकानदार जो अतिक्रमण कर रखे थे उन्हें हटाया गया है। तखत व कुछ भी सामान भी जब्त किये गए हैं। पहले भी इन्हें समझाईश दी गई थी पर ये कब्जा नहीं हटा रहा थे आज इन्हें हटाया गया है और जल्द ही फेंसिंग किया जाएगा।


