रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अप्रैल। थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी के नेतृत्व पर रात्रि गस्त के दौरान मवेशियों की तस्करी की मुखबिर सूचना पर लैलूंगा पुलिस द्वारा कोतबा चैंक लैलूंगा के पास नाकेबंदी कर मवेशी तस्करों पर कार्रवाई किया गया है।
थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप में अवैध रूप से मवेशी भरकर ओडिसा बुचडख़ाना ले जा रहे हैं। कोतबा चौक के पास घेराबंदी कर लैलूंगा पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को रायगढ़ की ओर से आते समय रोका गया जिसे चेक करने पर पिकप वाहन में 10 कृषक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम रामकुमार चौहान निवासी मयूरनाचा सुवाजोरी थाना बागबहार जिला जशपुर नगर का रहने वाला बताया। उसके साथ परनु राम चौहान और अमित पैंकरा भी थे जो बरकेल से मवेशी खरीद कर ओडिशा बुचडख़ाना बिक्री करने लेकर जाना बताये जिनके पास मवेशी खरीदी-बिक्री और परिवहन का कोई कागजात नहीं था। आरोपी रामकुमार चौहान, परनू राम चौहान 28, अमित पैंकरा धु्रव, सूरजन सिंह पैंकरा 33 , परनू राम चौहान 60 साल तीनों निवासी ग्राम मयूरनाचा सुवाजोरी बागबहार जशपुर से 10 कृषिधन और पिक अप वाहन की जब्ती कर थाना प्रभारी द्वारा मवेशियों की उचित देखभाल के लिए मवेशियों को सलखिया में रखवाया गया है।
आरोपियों के कृत्य पर थाना लैलूंगा में छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत कार्रवाई किया गया है।


