रायगढ़

कोतरा रोड रेलवे ओवर ब्रिज बिना लोकार्पण के शुरू
01-Apr-2023 6:04 PM
कोतरा रोड रेलवे ओवर ब्रिज  बिना लोकार्पण के  शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अप्रैल।
रायगढ़ के कोतरा रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर बिना लोकार्पण के ही आवागमन शुरू हो गया है। ब्रिज के लोकार्पण के पहले ही रेलवे ओवर ब्रिज को आमजनों के लिए खोल दिया है।  

कोतरा रोड रेलवे ओवर ब्रिज का कांग्रेस भव्य उद्घाटन कर वाहवाही लूटने की फिराक में थी, लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिरा गया है। जिसे लेकर कांग्रेस खेमें नाराजगी देखी जा रही है।

कोतरा रोड रेलवे क्रांसिंग में भारी वाहनों के आवागमन से घंटों तक जाम लगती थी, जिससे अब मुक्ति मिल गई है। अब रेलवे ओवर ब्रिज में आवागम शुरू होने से इस रास्ते जे ओर जाने वाले लोगों को अब फाटक बंद होने की समस्या से निजात मिल गई। इस नये ब्रिज में अब छोटे से लेकर भारी वाहनों को आते जाते देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट