रायगढ़
रामनवमी शोभायात्रा का कांग्रेसियों ने किया स्वागत, भक्तों को शीतलपेय वितरित
31-Mar-2023 3:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्री रामचंद्र की शोभायात्रा का स्वागत करने जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य कांग्रेस भवन रायगढ़ में एकत्रित हुए, जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में एवम माननीया महापौर जानकी अमृत काटजू की गरिमामय उपस्थिति में शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को गले लगाया व हजारों की संख्या में उत्साह पूर्ण माहौल में भगवे पीले रंग से सजे राम भक्तजनों के काफिले को कांग्रेसजनों द्वारा शीतल पेय पिलाया गया। विदित हो कि प्रतिवर्ष निकलने वाली श्री राम की शोभा यात्रा का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


