रायगढ़

वनांचल मजदूर बघवा संघ ने छाल खदान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दिया ज्ञापन
28-Mar-2023 3:12 PM
वनांचल मजदूर बघवा संघ ने छाल खदान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दिया ज्ञापन

5 अपै्रल से अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन की चेतावनी  

रायगढ़, 28 मार्च। छाल खदान में एसईसीएल के द्वारा नियोजित ठेका कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नदी कर और बाहर से मजदूर ड्राइवर बुला कर भर्ती करने है पावर कमेटी के डर से भुगतान न करने व स्थानीयों के साथ शौतेल व्यवहार किया जाता है जिसके विरोध में युवक्रान्ति सेना छाल के संचालक व वनांचल मजदूर बघवा संघ के अध्यक्ष नवल राठिया ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ी युवाओं को रोजगार न देकर बिहार झारखंड से ड्राइवर बुला कर नौसिखियों को ड्यूटी दे दिया जा रहा। जबकि हमारे छत्तीसगढ़ में अनुभवी ड्राइवरों व मजदूरों की कमी नही। मगर कम्पनी द्वारा यह कृत्य उनको महंगा पड़ेगा स्थानीय जाग चुके हैं यदि कंपनी में हमारी मांगों को अप्रैल माह से लागूं नही किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे। और चाहे जेल जाना पड़े लड़ाई आखरी दम तक लादेंगर इसी लिए आज दिनांक 27 मार्च को छाल क्षेत्र के भु विस्थापितों के साथ युवा क्रान्ति सेना छाल के वनांचल मजदूर बघवा संघ व्ही.एम.बी.एस. ने एसईसीएल उपक्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन शौंपा है। जहां प्रबंधन के पर्सनल मैनेजर ने कहा 3 तारीख को आप सभी और कम्पनी का बैठक कराया जाएगा जिसमे ये सभी बातें रखने को कहा गया।

जिसमे आज नवल राठिया ने बताया यदि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम युवा क्रान्ति सेना (छाल) के वनांचल मजदूर बघवा संघ व्हीएमबीएस क्षेत्रवासियों के साथ मिल के एसईसीएल व ठेका कम्पनी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन करेंगे।
 


अन्य पोस्ट