रायगढ़

बिना समिति के सलाह के बढ़ा दी दोगुनी फीस
07-Mar-2023 5:34 PM
बिना समिति के सलाह के बढ़ा दी दोगुनी फीस

खेल संघों ने जताया विरोध  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च। 
कुछ दिनों से लगातार नगर निगम आयुक्त लोगों के निशाने पर हैं। उनकी कार्रवाई और बयानों से लोगों में नाराजगी बढ़ ही रही है। नया मामला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की फीस बढ़ाने का है। बताया जाता है कि बिना समिति की सलाह खिलाडिय़ों का शुल्क दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया गया है इससे खेल संघ में भी नाराजगी है।

शहर के घड़ी चौक के पास स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन और लॉन टेनिस के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।

बताया जाता है कि निगम आयुक्त के नाम से जारी एक आदेश में बेडमिंटन खेलने की मासिक शुल्क जो पहले 300 थी जिसे एक साल पहले ही 500 कर दिया गया था। लेकिन नए आदेश में निगम आयुक्त ने इसकी फीस बढ़ाकर 1000 कर दिया है जो पहले की अपेक्षा दोगुना है। यही नहीं वार्षिक शुल्क को भी 4500 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है।

इसी तरह लॉन टेनिस के लिए पूर्व में 1000 की मासिक शुल्क तय की गई थी जिसे बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है। पंजीयन शुल्क भी 1500 से बढ़ाकर 2 हजार कर दी गई है। इसी तरह लॉन टेनिस के लिए वार्षिक शुल्क 15 हजार कर दी गई है। रिन्यूअल फीस 1000  निर्धारित किया गया है।

बेडमिंटन संघ सहित खेल संघों ने इस पर आपत्ति जताने के लिए बैठक की है। उनका कहना है कि ऐसे में कोई कमजोर खिलाड़ी कैसे खेल पाएगा ? किसी ने कहा कि जब निगम आयुक्त के सामने यह बात उठाई गई कि कोई गरीब खिलाड़ी कैसे खेलेगा तो उनका जवाब था कि जिसे खेलना है उसे फीस देने ही होंगे गरीब हो या अमीर। इस मामले पर रायगढ़ स्टेडियम समिति के सदस्यों का कहना है कि फीस बढ़ाने या इस तरह के कोई निर्णय से पहले समिति के सदस्यों की राय ली जानी चाहिए थी लेकिन स्टेडियम समिति की कोई बैठक इस संबंध में नहीं बुलाई गई। वैसे तो साल भर से ज्यादा समय से इस समिति की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। मनचाहा निर्णय दफ्तरों से ले लिया जाता है और उसे जारी कर दिया जाता है। 

निगम आयुक्त के इस तुगलकी फरमान के बाद जहां स्पोट्स काम्पलेक्स के विभिन्न खेल संगठनों ने इसका विरोध किया है तो वहीं शहर तथा जिले के अन्य खेल संगठनों ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 


अन्य पोस्ट