रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च। छत्तीसगढ़ में पिछले 2 हफ्तों से छापेमारी के बाद अब कांग्रेस नेताओं को ईडी ने समन जारी कर रायपुर के दफ्तर में बुलाया है। आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ईडी दफ्तर पहुंचे। इधर विधायक देवेंद्र यादव के साथ करीब 500 समर्थक भी ईडी दफ़्तर पहुंचे।
यादव ने दफ्तर पहुंचने से पहले ट्वीट कर कहा कि ईडी वालों ने होली पर बुलाया है। होली खेलेंगे। इससे पहले 20-21फरवरी को ईडी की छापेमारी के बाद भी यादव ने कहा था कि उसे ईडी अफसरों पर तरस आ रहा है कि इतने हल्ले के बाद भी मेरे घर से कुछ नहीं मिला। उन छापों के बाद ईडी ने रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, और कल गिरीश देवांगन से भी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों ने बताया है कि ईडी ने पूछताछ के लिए सरकार के तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी समन किया है। दरअसल इन सबके नाम कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के करीबी निखिल चंद्राकर के पास से मिली डायरी में कुछ हिसाब किताब के साथ लिखे मिले हैं।
विधायक व संसदीय सचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कल बजट पेश हुआ। इस पर जो प्रतिक्रिया आ रही है उसके अनुसार पूरा प्रदेश छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खड़ी है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास न मुद्दा है, न पब्लिक है और ना पब्लिक के पास जाने के लिए कोई कंटेंट है। अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो क्या करेंगे। ईडी के माध्यम से हमें बुला लिया है। हम सभी यहां ईडी वालों के साथ होली खेलेंगे। मैंने सभी लोगों से कह दिया है कोई नारे नहीं लगाएंगे। हम सच है और हम जीतेंगे।
इससे पहले ईडी स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने जेल में बंद राजेश चौधरी की जमानत पर सुनवाई की, और उन्होंने जमानत देने से इंकार किया। वहीं ईडी की ओर से आईएएस समीर विश्नोई और अन्य आधा दर्जन लोगों से आगे पूछताछ के लिए लगाई गई अर्जी पर एक अप्रैल को सुनवाई होगी। ईडी ने 20 से 24 अप्रैल को सुनवाई करेगी।


