रायगढ़

रेप का आरोपी गिरफ्तार
05-Mar-2023 8:23 PM
रेप का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मार्च। कापू पुलिस ने रेप के आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

गत दिनों एसपी ऑफिस रायगढ़ में मुंबई (महाराष्ट्र) के सांताक्रूज थाने से बिना नंबरी दुष्कर्म मामले की डायरी प्राप्त हुई। अपराध डायरी के अवलोकन पर पीडि़ता एवं अपराध घटनास्थल जिले के थाना कापू से संबंधित होना पाये जाने पर केस डायरी अग्रिम जांच कार्रवाई के लिए थाना कापू भेजा गया। जहां कल थाना कापू में थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा द्वारा बिना नंबरी केस डायरी से आरोपी समीर मिंज (28) निवासी कापू के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध (धारा 376,313 ) के तहत पंजीबद्ध किया गया और मामले की पीडि़ता से संपर्क कर पीडि़ता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराये।

पीडि़ता ने बताया कि दिसंबर 2018 से उसका समीर मिंज के साथ प्रेम संबंध है। समीर इसे शादी का प्रलोभन देकर गांव के बाहर सूनसान स्थान पर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है जिसके बाद कई बार समीर शादी का दिलासा देकर शारीरिक शोषण किया। इस बीच समीर काम करने मुंबई जा रहा हूं कहकर गया और वापस नहीं आया। मुंबई में रहकर मोबाइल से संपर्क रखा था।

कुछ दिनों पहले समीर के द्वारा शादी करने का विश्वास दिलाकर अपने पास मुंबई बुलाया, जिस पर मुंबई गई। जहां पहुंचने के बाद समीर शादी से इंकार करने लगा। काफी समझाने के बाद भी अपनाने से साफ इंकार करने पर थाना सांताक्रूज में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और वापस रायगढ़ अपने गांव आ गई।

आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध के बाद थाना प्रभारी कापू वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी समीर मिंज का पता लगाए, जिसके हाल ही में मुंबई से गांव लौट कर आने की जानकारी मिलने पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ उसके गांव दबिश देकर आरोपी समीर मिंज को हिरासत में लेकर थाना लाए।

आरोपी को उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध की जानकारी नहीं थी, जिसे जानकारी देने पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया है जिसका मेडिकल करा कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट