रायगढ़

लिव इन में रह रही युवती ने लगाई फांसी
05-Mar-2023 8:14 PM
लिव इन में रह रही युवती ने लगाई फांसी

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मार्च। कापू पुलिस द्वारा 25 वर्षीय युवती के आत्महत्या मामले में मर्ग जांच पर युवती के कथित प्रेमी द्वारा उसे शादी का झांसा देकर पत्नी की तरह रखना और उसे स्वीकार ना कर धोखा दिए जाने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच पर आरोपी द्वारा युवती को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करना पाए जाने और जिसके फलस्वरूप युवती द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना पाए जाने पर आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मर्ग जांच दौरान युवती (उम्र 25 साल) के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2021 में परसराम इनके गांव तमनार में काम करने आया था। इस दौरान परसराम और युवती के बीच मेलजोल हुआ, जिसके बाद से परसराम युवती से मिलता जुलता था। उसे शादी करने का विश्वास दिलाया था जिस पर एक दिन युवती अपने घर से परसराम के गांव के लिए निकली थी जिसे रास्ते में परसराम मिला और उसे धरमजयगढ़ में एक किराया मकान लेकर रखा बाद में युवती को जानकारी हुई कि परसराम पहले से शादीशुदा है। तब दोनों में कहासुनी हुआ जिसके बाद परसराम उसे शादी करने से इंकार कर उसे घर जाने को कहने लगा।

16 जनवरी को परसराम युवती को उसके गांव जाने बस में बिठा दिया था पर युवती अपने गांव ना जाकर वापस परसराम के गांव आई और गांव के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच, गवाहों के कथन पर आरोपी परसराम एक्का उम्र 25 साल निवासी टोनाहीनारा थाना कापू के दुष्प्रेरण का अपराध कारित करना पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट