रायगढ़

बाइक से शराब परिवहन, आरोपी गिरफ्तार
05-Mar-2023 8:11 PM
बाइक से शराब परिवहन, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 5 मार्च। मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे  आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कल दोपहर भूपदेवपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस ने ग्राम बिलासपुर में मुखबिर सूचना पर बस स्टैण्ड के पास शराब रेड कार्रवाई कर मोटरसायकल   क्रमांक सीजी-13 एजी 0346 में अवैध बिक्री के लिये देशी, विदेशी परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अनिल चौहान बिलासपुर थाना भूपदेवपुर के पास रखे हुए झोला में 11 पाव देशी शराब, 01 बाटल अंग्रेजी शराब और 4 बाटल बियर बरामद हुआ है। आरोपी ने शराब अवैध बिक्री के लिये लेकर जाना बताया है जिससे मोटर सायकल और अवैध शराब की जब्त कर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट