रायगढ़

रंजिशवश चचेरे भाई पर पेट्रोल छिडक़ कर लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार
05-Mar-2023 8:10 PM
रंजिशवश चचेरे भाई पर पेट्रोल छिडक़ कर लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 5 मार्च। शनिवार को तमनार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार एक मार्च को गांव के सगाई कार्यक्रम के में उसके चचेरे भाई  पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी थी।

घटना को लेकर कल आहत के भाई राजकुमार राठिया (36) थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराआ कि 01 मार्च को गांव के गजाधर राठिया के लडक़ी का सगाई कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में शामिल होने अपने बडा भाई कैलाश राठिया और परिवार के लोगों के साथ गया था। शाम लगभग 5 बजे चचेरा भाई राजेश ऊर्फ ठिलू राठिया ढोलनारा थाना तमनार आया और खाना खा रहे बड़े भाई कैलाश राठिया के उपर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दिया।

तुरंत पानी डालकर बुझाये स्कार्पियों वाहन से तमनार अस्पताल लाये, जहां से अपेक्स अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है। रिपोर्टकर्ता द्वारा पारिवारिक पूर्व रंजिश को लेकर आरोपी राजेश राठिया द्वारा घटना कारित करना बताया।

आरोपी के कृत्य पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर तत्काल दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट