रायगढ़

जमीन विवाद पर भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला
05-Mar-2023 8:09 PM
जमीन विवाद पर भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला

हत्या के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मार्च। भूपदेवपुर पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर भतीजे पर टांगी से गर्दन पर प्राण घातक वार करने वाले आरोपी को कल हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

आहत आवेदक उदे राम राठिया (28 वर्ष) बिंजकोट अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घटना के संबंध में 29 जनवरी को थाना भूपदेवपुर में आवेदन दिया गया। आवेदन को जांच में लेकर आहत आवेदक उदे राम राठिया और गवाहों का कथन लिया गया।

आहत उदे राम बताया कि 18 जनवरी को इसका बड़ा पिताजी रामलाल राठिया (66) बिंजकोट जमीन विवाद के पुराने रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे टांगी के धार तरफ से 02 बार गर्दन में मारा जिससे अचेत हो गया। घरवाले और पास पड़ोस के लोग सीएचसी चपले लेकर गये जहां से मेडिकल कालेज रिफर किया गया। जहां से 28 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया है। 

घटना को लेकर आहत द्वारा आवेदन दिये जाने पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा आहत के आये चोंटो का मुलाहिजा एवं क्यूरी कराया गया और बेडहेड टिकट प्राप्त किया गया है। क्यूरी रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा आहत को आयी चोंट को गंभीर किस्म का होना लेख किये जाने पर आरोपी रामलाल राठिया के विरूद्ध 3 मार्च को धारा 294, 506, 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट