रायगढ़
जिले की पहली यूनिट सूपा में शुरु
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। जिले में गोबर पेंट का पहला प्लांट सूपा में तैयार हो गया है जहा 5 घंटे में 450 लिटर पेंट बनेगा इसके अलावा पुट्टी व इमल्शन भी तैयार किया जायेगा इसका इस्तेमाल सरकारी भवनों में किया जायेगा इसके अलावा लोग भी इसे खरीद सकेंगे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गौठानों में गोबर पेंट यूनिट की स्थापना की ओर प्राथमिकता से कार्य शुरू किया था जिसका परिणाम अब सामने है।
जिले का पहला गोबर पेंट यूनिट पुसौर ब्लाक के सूपा गौठान में तैयार किया गया है। यहां गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से अब पेंट तैयार किया जाएगा जिसका उपयोग शासकीय भवनों के रंग-रोगन में होगा, साथ ही आमजन भी इसे खरीद सकेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में शासकीय भवनों की गोबर से तैयार प्राकृतिक पेंट से रंग-रोगन करने के निर्देश दिए है, जिससे गौठानों में एक नवाचार को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे जुड़े महिला समूहों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में स्थानीय स्तर पर गोबर से बने पेंट की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर के निर्देश के पश्चात गोबर पेंट यूनिट स्थापना के लिए कार्य शुरू किया गया था। सूपा गौठान में यह पेंट तैयार किया गया है। इस यूनिट के एक बैच में 150 किलो गोबर से लगभग 450 लीटर पेंट बनेगा।
एक बैच को तैयार होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा यहां इमल्शन व पुट्टी भी तैयार की जायेगी गोबर पेंट तैयार करने के लिए महिला समूह कार्य करेगी, इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है।


