रायगढ़

सीएसपी अभिनव फिर घिरे विवादों में
04-Mar-2023 3:59 PM
सीएसपी अभिनव फिर घिरे विवादों में

कालेज छात्रों ने लगाया मारपीट का आरोप

छात्रों ने थाना परिसर में किया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च।
रायगढ़ के सीएसपी अभिनव उपाध्याय पर दो छात्रों ने मार पीट कर थाने में बंद करवाने का आरोप लगाया। इसके बाद छात्रों ने एनएसयूआई के लोगों से संपर्क किया फिर चक्रधरनगर थाने में कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता आ गए। इसी बीच एक छात्र ने कहा कि पुलिस वाले तीन लडक़ों को थाने ले गए थे जिसमें एक छात्र को रास्ते में ही छोड़ दिया गया।  वहीं बाकी दो छात्रों को किन कारणों से थाने ले जाया गया पुलिस वाले इसकी भी जानकारी नही दे रहे थे। जिसके कारण यह अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई।

रायगढ़ सीएसपी अभिनव उपाध्याय एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर कालेज छात्रों ने मारपीट करने तथा जबरन थाने में बंद करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही एनएसयूआई और कांग्रेस नेता जयंत ठेठवार के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने छात्रों को छोड़ दिया। थाने में एनएसयूआई के राकेश पाण्डेय, आरिफ खान के साथ निगम के सभापति जयंत ठेठवार पहुंचे तो वहां खड़े छात्रों को भी जोश आ गया। वे भी थाने में घुस गए लेकिन बाद में वे बाहर भी आ गए। नेताओं ने पुलिस के अधिकारियों से बात की इसके बाद वे बाहर आ गए। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि हमारी शिकायत लें ली गई है और पुलिस वालों ने अपनी गलती मानी भी है।

उधर जिन छात्रों से मारपीट की गई थी उनमें से एक दीपक पटेल ने बताया कि वह बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है और वह अपने एक साथी के साथ सीएसपी बंगले के पास खड़ा अपने एक मित्र के आने का इंतजार का कर रहे थे तभी सीएसपी का गार्ड और एक सिपाही वहां आ गए और छात्रों को पीटने लगे। यही नहीं उन्होंने उन लोगों को चक्रधरनगर थाना भी ले गए। इसके बाद जब उनके दूसरे दोस्तों ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष को फोन किया और सभी छात्र इक_ा हुए तब उन्हें छोड़ा गया।  
इस मामले में एसपी रायगढ़ ने बताया कि छात्रों को समझा दिया गया है उनसे शिकायत भी ले ली गई है। मामले की जांच की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को सुलझा लिया गया है विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है।
 


अन्य पोस्ट