रायगढ़

विधायक के वार्ड में पानी की समस्या, कमिश्नर के बिगड़े बोल
04-Mar-2023 3:58 PM
विधायक के वार्ड में पानी की समस्या, कमिश्नर के बिगड़े बोल

अटल विहार वासियों ने घेरा निगम दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च।
विधायक प्रकाश नायक के वार्ड स्थित अटल विहार कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस  कॉलोनी में लगातार 12 दिनों से पानी नहीं आने की शिकायत लेकर जब स्थानीय लोग निगम आयुक्त के पास पहुंचे तो आयुक्त ने उन्हें टका सा जवाब देकर चलाता कर दिया। उन्होंने कहा कि टैक्स पटाओ तभी पानी मिलेगा। उधर आयुक्त ने कहा कि उनकी समस्या समाधान के लिए आदेश दे दिए गए हैं और कैंसर टैक्स के लिए शिविर भी लग रहा है।

दरअसल विधायक के ही वार्ड के हाउसिंग बोर्ड के कॉलोनी अटल बिहार के लोग पानी न आने की शिकायत लेकर निगम गए थे। वहां स्थानीय लोगों का डेलिगेशन जब आयुक्त से मिला तब उन्होंने छूटते हुए कहा जेड टैक्स क्यों नहीं पटाते ? जब तक कॉलोनी का पूरा टैक्स नहीं पटेगा समस्या कैसे हल होगी ? हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने तो टैक्स पटा दिया है थोड़ा बहुत बकाया होगा। तब आयुक्त ने कहा कि कल से शिविर लगवा रहा हूं टैक्स पटाओ।  

स्थानीय लोगों का कहना है कि टैक्स लेना और पानी की समय होना दोनों अलग बातें हैं ऐसे में आयुक्त को समस्या का समाधान पहले बताना था फिर भले टैक्स की बात कर लेते। आयुक्त के इस बात से लोगों में आक्रोश  नाराजगी दिखी। कई लोग इसके लिए सरकार को भी कोसते नजर आए। लोगों ने यहां तक कहा कि यहां जनप्रतिनिधियों की नहीं बल्कि आयुक्त की चलती है।  

बताया जाता है कि अटल विहार कॉलोनी का मोटर पंप खराब हो गया है। उसका मेंटीनेंस नहीं हो पा रहा है। निगम के कुछ अधिकारियों के अनुसार अमृत मिशन से पानी पहुंचाया जाना है ऐसे में कोशिश यह है कि सभी के घरों में अमृत मिशन का ही पाने जाए। बोर के ऊपर ध्यान नहीं दिया जाय। बहरहाल कारण जो भी हो लेकिन आयुक्त के इस बात से लोग नाराज जरूर हैं।  

उधर निगम आयुक्त ने मीडिया से इस मामले में बात करते हुए कहा है कि कल से वहां टैक्स शिविर भी लगेगा और पंप को सुधारने के लिए भी आदेश दे दिया गया है, शाम तक वहां पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी और अन्य समस्याओं के बारे में भी उन्होंने बताया है जल्द ही उन्हें इन सभी समस्या से निजात मिल जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वहां के लोग टैक्स नहीं पटा रहे हैं इसलिए वहां पर कल से शिविर भी लगाया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट