रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च। हत्या, लूट रंगदारी और अन्य नक्सली अपराधों के फरार अभियुक्त कुख्यात अपराधी जयप्रकाश यादव उर्फ कारू यादव की गिफ्तारी के मामले में रायगढ़ के धरमजयगढ़ पुलिस की पहल से कुख्यात आरोपी को पकडऩे में सफलता मिलने के बाद बिहार के जमुई पुलिस ने रायगढ़ पुलिस की पीठ पथपथाई है तथा संबंधित क्षेत्र के दो पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरराज्जीय कुख्यात अपराधी जयप्रकाश उर्फ कारू को पकडऩे के लिये जमुई पुलिस अपने जिले की कई थाना व इंटेलिजेंस की ज्वाईंट टीम बनाकर कर आपरेशन कारू चलाया जा रहा था। आरोपी कारू यादव गिरफ्तारी से बचने पुलिस के भय से लुक-छिप रहा था जिसके पश्चिम बंगालए झारखंड और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर इलाकों में रहने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा अपनी गठित छापेमारी टीम में जिला पुलिस रायगढ़ जांजगीर चांपा और गुमला झारखंड को सहयोग के लिए रखा गया जिनसे ऑपरेशन कारू की जानकारियां साझा की जा रही थी। इसी बीच जमुई पुलिस ने आरोपी कारू यादव के द्वारा उपयोग किये गये ट्रक खलासी का नंबर साझा कर उक्त खलासी के धरमजयगढ़ आसपास होने की जानकारी रायगढ़ पुलिस अधिकारियों को साझा किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने तत्काल धरमजयगढ़ पुलिस को उक्त खलासी की पतासाजी करने व उससे आरोपी जयप्रकाश यादव उर्फ कारू यादव के संबंध में जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर धरमजयगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त और आरक्षक राजेन्द्र राठिया उक्त खलासी का पता लगाकर उसे हिरासत में लेकर थाने लाये जिससे कारू यादव के संबंध में पूछताछ करने पर वह उसे जानने से इंकार किया। तब खलासी के मोबाइल से किये गये कॉल की जानकारी दिखाकर उससे हिकम्त अमली से पूछताछ करने पर खलासी बताया कि कारू यादव सीमेंट लेकर रांची जा रहे एक ट्रक में खलासी बनकर बैठा हुआ है।
खलासी से सीमेंट गाड़ी के ड्रायवर का नंबर प्राप्त कर उक्त नंबर को ज्वाईंट पुलिस टीम से साझा किया गया जिसके बाद छत्तीसगढ़ के चांपा से उक्त सीमेंट गाड़ी को ट्रैक करते हुए पुलिस टीम एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर रायडीह गुमला चेक पोस्ट नाका पर सीमेंट वाहन को पकड़ा गया जिसमें आरोपी प्रकाश उर्फ कारू यादव निवासी ग्राम आर पत्थर लाहा थाना सिमुलतलाए जिला जमुई बिहार खलासी बना बैठा था। आरोपी झारखंड, बिहार के 15 मामले जो लूटए रंगदारी, हत्या केस में शामिल था। पुलिस अधीक्षक जमुई ने रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को कॉल कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी देते हुए ज्वाईंट टीम के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने टीम की कामयाबी पर टीम को अहम सूचना साझा करने वाले थाना धरमजयगढ़ के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कैवर्त और आरक्षक राजेंद्र राठिया को क्राइम मीटिंग में प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया है।


