रायगढ़

12 वीं बोर्ड परीक्षा का आगाज
02-Mar-2023 7:17 PM
12 वीं बोर्ड परीक्षा का आगाज

रायगढ़, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई पहले ही दिन 16 हजार 709 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई प्रशासन व्दारा इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए थे आज हुई विशिष्ट हिन्दी के पेपर में रायगढ़ एवं नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के 17 हजार 271 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे जिनके लिए 138 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें से 16 हजार 709 परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 562 छात्र अनुपस्थित रहे परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष दस्ता बनाया गया था, लेकिन जिले में कहीं भी नकल की कोई शिकायत नहीं मिली और नहीं कोई प्रकरण दर्ज किया गया परीक्षा पूर्णत शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में 12 हजार 684 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 12 हजार 243 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 441 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इनके लिए 107 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें धरमजयगढ़ में 15, घरघोड़ा में 7, खरसिया में 23, लैलूंगा में 12, तमनार में 9, रायगढ़ में 25 एवं पुसौर में 16 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए इसी प्रकार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 4 हजार 587परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी जिसमें से 4 हजार 466 छात्रो ने परीक्षा में भाग लिया इस तरह 121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसके लिए 31 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें बरमकेला में 15 एवं सारंगढ़ में 16 केन्द्र बनाये गये थे।


अन्य पोस्ट