रायगढ़
रायगढ़, 2 मार्च। रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ की बैठक 4 मार्च को अपरान्ह 2 बजे उप संचालक कृषि कार्यालय सभाकक्ष रायगढ़ में रखी गई है। बैठक में प्रांतीय मुख्य संरक्षक साथी पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष साथी जी आर चंद्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष साथी आलोक जाधव पूर्व प्रांतीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला रायगढ़ के कार्यकारिणी गठन पश्चात यह पहली बैठक है।
बैठक में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए सघन सदस्यता अभियान के लिए रणनीति बनाई जाएगी आगामी 18 मार्च को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राजधानी रायपुर मैं होने वाले धरना प्रदर्शन पर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा आहूत आगामी परामर्शदाता समिति की बैठक में प्रस्तुत 2 एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।
रायगढ़ जिले के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।


