रायगढ़

रेत माफियाओं के विरोध में भाजयुमो ने फूंका गृह मंत्री का पुतला
02-Mar-2023 4:38 PM
रेत माफियाओं के विरोध में भाजयुमो ने फूंका गृह मंत्री का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च।
रेत माफियाओं के खिलाफ जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने गांधी चौक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला फूंक दिया गया, वहीं पुतला दहन के दौरान पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच छिनाझपटी का महौल निर्मीत हो गया था।
युवा मोर्चा के के पुतला दहन को रोकने के लिये पुलिस ने चाक चौबंद पानी की व्यवस्था की थी। इसके बाद भी जूटमिल एवं शहर मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवा मोर्चा ने पुलिस की सारी प्लानिंग फेल करते हुए पुतला फूंक ही दिया।

सूरजपुर के एक भाजपा नेता के पैरों के उपर से एक रेत माफिया की गाड़ी चला देने के मामले में भाजपा युवा मोर्चा ने जमकर प्रर्दशन किया और रेत माफिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जूटमिल एवं शहर मंडल के युवामोर्चा ने गांधी चौक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन करने की रणनिती बना ली थी। उसके तहत आज भाजपा युवा मोर्चा के मितेश शर्मा के नेतृत्व में गृहमंत्री का पुतला फूंक दिया गया। इस दौरान पुलिस ने पुतला दहन को फेल करने के लिये पानी और वर्दीधारियों की पर्याप्त व्यवस्था की थी, परंतु युवा मोर्चा ने छिनाझपटी के बीच गृह मंत्री का पुतला फूंक ही दिया।
 


अन्य पोस्ट