रायगढ़

कोयला के अवैध परिवहन पर धरमजयगढ़ पुलिस की कार्रवाई
27-Feb-2023 3:18 PM
कोयला के अवैध परिवहन पर धरमजयगढ़ पुलिस की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी। 
कोयला के अवैध परिवहन पर धरमजयगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए परिवहन में लिप्त पिकअप वाहन सहित कोयला को जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी की रात्रि चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक मान कुंवर सिदार के नेतृत्व में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दुलियामुडा चौक के पास सोल्ड पिकअप में कोयला चोरी कर परिवहन कर रही पिकअप को पकड़ा गया है।

वाहन का चालक आरोपी प्रसन्न वर्मा (38) सोनपुर थाना कापू रायगढ़ के पास से कोयला परिवहन के संबंध में कागजात पेश करना कहने पर वाहन चालक के पास कोई कागजात नहीं था। वाहन में लोड करीब 10,000 का चुराया हुआ कोयला और सोल्ड सफेद रंग का पिकअप वाहन आरोपी से जब्त किया गया है। आरोपी के कृत्य पर थाना धरमजयगढ़ में इस्तगासा धारा 41(1़4) 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट