रायगढ़

6 आरोपियों से 17 हजार नगद के साथ सट्टा-पट्टी जब्त
27-Feb-2023 3:16 PM
6 आरोपियों से 17 हजार नगद के साथ सट्टा-पट्टी जब्त

रायगढ़, 27 फरवरी। साइबर सेल और तमनार पुलिस द्वारा तमनार क्षेत्र में संचालित सट्टा के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 6 अलग-अलग जगहों से 6 आरोपियों के पास से 17 हजार रूपये नगद एवं सट्टा पट्टी बरामद किया है।
एसएसपी रायगढ़ सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल और तमनार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग टीमें बनाकर कल शाम सुनियोजित तरीके से तमनार के धौंराभाठा, बाजारपारा धौंराभाठा, धौंराभाठा चौक, बीईओ ऑफिस तमनार के पास, बस स्टैंड तमनार तथा बाजार पारा तमनार में छापेमारी कर सट्टा रेड कार्रवाई किया गया। इस दौरान सट्टा पट्टी लिखने वाले व्यक्ति रंगे हाथ पकड़े गए जिनसे नकद रूपयों के साथ सट्टा-पट्टी पर्चा बरामद हुआ है। कल सट्टा अभियान में पकड़े गये 06 आरोपियों से कुल 17,000 नगद रुपए और सट्टा पट्टी की जब्ती कर आरोपियों पर थाना तमनार में धारा 4 (क) सार्वजनिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
 


अन्य पोस्ट