रायगढ़

चोरी का कोयला परिवहन, दो ट्रेलर वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
27-Feb-2023 3:14 PM
चोरी का कोयला परिवहन, दो ट्रेलर वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी। 
चोरी का कोयला अवैध तरीके से परिवहन कर रहे दो ट्रेलर वाहनों पर पूंजीपथरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 65 टन कोयला जब्त करते हुए आरोपियों को रिमांड पर भेजा है।
जानकारी के अनुसार खनिज के अवैध परिवहन तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर थाना, चौकी प्रभारी का अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह माइनर एक्ट की कार्रवाई वाहन जांच दौरान अंकू ढ़ाबा के पास पूंजीपथरा पुलिस ने जिंदल पार्क की ओर से आ रहे दो ट्रेलर में चोरी का कोयला परिवहन होने की मुखबिर पर रोका गया। वाहन चालकों से कोयला परिवहन के संबंध में कागजात की मांग करने पर ड्रायवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं थे।

चोरी का कोयला होने के संदेह पर दोनों ड्रायवर दीपक दास मानिकपुरी (21) मुंगेली हाल मुकाम हिर्री थाना हिर्री जिला बिलासपुर, रमेश चौहान (36)मरदहा जिला गाजीपुर (यूपी) हाल मुकाम परसदा को मय वाहन थाना लाया गया।
वाहन का वजन कराने पर दोनों वाहनों में क्रमश: 33 टन, 32 टन कोयला कीमत 1.84 लाख रूपये का कोयला लोड़ मिला जिसकी विधिवत जब्ती कर दोनों आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में धारा 41(1़4) 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट