रायगढ़

कार से गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार
27-Feb-2023 3:13 PM
कार से गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी।
सीमावर्ती राज्य ओडिशा, झारखंड से गांजे की तस्करी की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा लैलूंगा, तमनार धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को क्षेत्र में सूचना संकलन सुदृढ कर मुखबिर एवं पुलिस स्टाफ लगाकर प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी को गांजा रेड कार्रवाई में सफलता मिली है। लैलूंगा पुलिस द्वारा तस्करों के ओडिशा से गांजा लेकर निकले निकलने और लैलूंगा की ओर आने की मुखबिर सूचना में पाकरगांव कटकलिया रोड पर लगाई गई नाकेबंदी में पुलिस टीम के हाथ स्विफ्ट कार में गांजा तस्करी कर रहे दो शातिर गांजा तस्कर आये हैं जिनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है।

मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा पासिंग स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर निकले हैं जिनके लैलूंगा क्रास कर आगे बढऩे की संभावना है। थाना प्रभारी ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर जशपुर जिले के मुख्य मार्ग के अतिरिक्त गांव से होकर गुजरने वाले रास्तों पर अपने स्टाफ लगा कर रखा गया।

रविावर की सुबह ग्राम पाकरगांव, कटकलिया रोड पर नाकेबंदी कर रही पुलिस टीम के हाथ मुखबिर द्वारा बताया गया ओडिशा पासिंग स्विफ्ट कार आते दिखा जिसे रोका गया और वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को नाकेबंदी की कारण से अवगत कराकर पुलिस टीम द्वारा विधिवत वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के अंदर 20 पैकेट खाकी पेपर से लिपटा हुआ करीब 20 किलो गांजा कीमत करीब 2.40 लाख का मिला जिसके परिवहन के संबंध में दोनों व्यक्ति ठमेंद्र यादव और सुनील सिंह से पूछताछ करने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं दिए और ना ही कोई वैध कागजात पेश किए। आरोपियों द्वारा गांजे की अवैध तस्करी कर ना पाए जाने से आरोपियों से 20 किलो गांजा तथा स्विफ्ट कार जब्ती कर आरोपी ठमेंद्र यादव (26) बगईझरिया थाना बागबाहर जिला जशपुर, सुनील सिंह (38) बलिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम बेहरा पाठ तालाब के पास झाड़सुगुड़ा (ओडिशा) पर थाना लैलूंगा में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।
 


अन्य पोस्ट