रायगढ़
दो आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 फरवरी। पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुसौर व छाल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए पुसौर में 20 लीटर तथा छाल में 12 लीटर अवैध शराब जब्त किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रम सिंह राजपूत अवैध रूप से घर पर महुआ शराब बिक्री करता है। शराब रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी अपने घर के परछी से करीब 12 लीटर महुआ शराब लाकर पेश किया गया।
आरोपी विक्रम सिंह राजपूत उम्र 60 वर्ष साकिन साम्हरसिंघा जिला रायगढ़ पर थाना छाल में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
वहीं आज थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना पुसौर के प्रधान आरक्षक श्याम दास महंत और आरक्षक लक्ष्मी पटेल द्वारा महादेव तलाब पुसौर के पास घेराबंदी कर शराब परिवहन कर रहे आरोपी दिलीप सारथी उम्र 38 साल निवासी पुसौर के पास से दो 10 लीटर वाली क्षमता के प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर महुआ शराब कीमत 2,000 का जब्त किया गया है। आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


