रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़. 26 फरवरी। रायगढ़ नगर निगम के साथ मिलकर शहर के इन्डियन स्कूल ने एक नई पहल शुरु की है। जसमें स्वच्छताकर्मियों के साथ मिलकर इंडियन स्कूल के प्राचार्या, शिक्षकों सहित अभिभावकों ने लगातार सात शनिवार तक शहर के अलग - अलग गंदे स्थानों का चयन कर उनकी साफ सफाई करने का प्राण लिया है। कुछ दिनों पहले ही इंडियन स्कूल ने स्वच्छजीवद मैराथन का आयोजन भी किया था। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों से युवाओं ने मैराथन में भाग लिया था इसमें रायगढ़ के भी युवा, बुजुर्ग, बच्चे सभी ने मिलकर स्वच्छजीवद के लिए दौड़ लगाई थी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुवे इंडियन स्कूल ने सात शनिवार को शहर के सभी गंदे पड़े स्थानों का चयन कर उनकी पूरी तरीके से कायाकल्प करने का प्रण लिया है।
स्कूल की प्राचार्या प्रिया कपिल ने बताया कि, रायगढ़ की वे न सिर्फ शिक्षा की तस्वीर बदलना चाहती हैं बल्कि उनका उद्देश्य है कि पूरे रायगढ़ को भी स्वच्छ और साफ बनाया जाए। जिसके लिए पूर्व में स्वच्छजीवद नामक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। अब द्वितीय चरण मैं शिक्षक, स्कूल के अभिभावक और निर्धारित स्थान के लोगों को इस मुहिम में जोड़ा जाएगा और उनकी भागीदारी के साथ शहर के चयनित स्थान की साफ सफाई की जाएगी। इसी दिशा में आज पहले श्रमदान शनिवार को केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड की साफ सफाई की गई जिसमें सबसे पहले बस स्टैंड की गंदगी साफ की गई। साथ ही बदहाल दीवालो का रंग रोगन भी किया गया।इसमें स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
उनका कहना था कि इस पहल से न सिर्फ रायगढ़ वासियों को अपने जिले को साफ रखने का संदेश मिल रहा है बल्की अब एक सपने ने भी जन्म ले लिया है। जिसमे आने वाले समय में रायगढ़ भी अंबिकापुर की तरह सबसे स्वच्छ जिले का पुरुस्कार प्राप्त कर सकेगा। आशा है कि इन छोटी-छोटी मुहिम से कुछ हद तक रायगढ़ की दशा और दिशा जरूर बदलेगी तथा गंदगी और धूल भरे माहौल से रायगढ़ वासियों को छुटकारा जरूर मिलेगा।


