रायगढ़

कोतवाली के पास अजब-गजब चोरी
23-Feb-2023 6:29 PM
कोतवाली के पास अजब-गजब चोरी

तिरपाल ढंककर चोरों ने किया जेवर व नगदी पर हाथ साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 फरवरी। कोतवाली थाना के नाक के नीचे हंडी चौक में कैलाश एजेंसी में चोरों ने तिरपाल ढककर शटर का ताला तोड़ा। पूजा में इस्तेमाल होने वाले चांदी के कुछ सिक्के और गल्ला में रखे नगदी को पार कर दिया। शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है।

बीती रात हंडी चौक के कैलाश एजेंसी में चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात और गल्ले में रखे नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी के दौरान चोरों ने एक नया तरीका इजाद करते हुए दुकान के सामने पहले तिरपाल ढंक दिया और उसके बाद बड़े आराम से दुकान का माल व नगद रकम पार करने के बाद रफू चक्कर हो गए। कोतवाली के समीप स्थित इस दुकान में चोरी की घटना ने कोतवाली पुलिस को भी सवालों के घेरे में खडा कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान ने इस मामले में थाना प्रभारी को जल्द और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।


अन्य पोस्ट