रायगढ़

मानसिक रोगी को अस्पताल में कराया भर्ती, परिजनों की तलाश
22-Feb-2023 3:55 PM
मानसिक रोगी को अस्पताल में कराया भर्ती, परिजनों की तलाश

रायगढ़, 22 फरवरी। थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर के पास बीते तीन-चार माह से करीब 30-35 साल का एक युवक होटल, दुकानों तथा राम झरना पर्यटक स्थल के सामने घूमते देखा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक कभी-कभी आक्रोशित होकर गाडिय़ों को रोकने दौडऩे लगता है। उसकी हरकतों से महिलाएं व बच्चे डर हुए हैं। युवक के बर्ताव से कभी भी युवक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। थाना प्रभारी भूपदेवपुर उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे के संज्ञान में मामला आने पर उनके द्वारा अपने थाने के स्टाफ से वस्तुस्थिति का पता लगाये। तब जानकारी मिली कि युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है।

थाना प्रभारी स्वयं रुचि लेकर युवक को थाने लाए उसे अच्छे कपड़े पहनने के लिए उपलब्ध करा कर भोजन  कराये। उसके बाद युवक का जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। डॉक्टर द्वारा युवक को मानसिक रूप से अस्वस्थ होना बताकर उसे मेंटल हॉस्पिटल सेंद्री बिलासपुर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराने की सलाह दिए जिस पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी ने युवक को आज सीजीएम कोर्ट में पेश कर माननीय न्यायाधीश से युवक के बेहतर इलाज के लिए गुहार लगाए। युवक की स्थिति देखकर माननीय न्यायालय द्वारा युवक को इलाज के लिए मेंटल अस्पताल सेंद्री में भर्ती कराए जाने का आदेश पारित किए।

कल भूपदेवपुर थाने के स्टाफ द्वारा युवक को बिलासपुर ले जाकर सेंद्री अस्पताल भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर भूपदेवपुर पुलिस के द्वारा युवक से बिछड़े परिजनों का पता तलाश किया गया। युवक के फोटोग्राफ्स कई व्हाटसअप ग्रुप में वायरल कर लोगों से अपील कर जानकारी दी गई है कि युवक को सेंद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां जाकर परिजन अपने खोये युवक से मिल सकते हैं। भूपदेवपुर पुलिस की इस मानवीय पहल में थाना प्रभारी भूपदेवपुर उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे तथा आरक्षक जक्शन बघेल की सराहनीय भूमिका रही है।
 


अन्य पोस्ट