रायगढ़

महुआ शराब जब्त दो गिरफ्तार
22-Feb-2023 3:03 PM
महुआ शराब जब्त दो गिरफ्तार

रायगढ़, 22 फरवरी।  अवैध महुआ शराब सहित 2 आरोपियों को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है।  शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त रायगढ़(दक्षिण) प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल साण्डे ने कार्रवाई की है। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर गस्त के दौरान पुसौर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिछोर उमरिया निवासी खागेश्वर साव  उम्र 44 वर्ष निवासी छिछोर उमरिया एवं चमार सिंह उम्र 38 वर्ष  निवासी छिछोर उमरिया के पास रखे 9 और 6 लीटर अवैध महुआ मदिरा को आबकारी टीम ने जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल किया । 

 


अन्य पोस्ट