रायगढ़

ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार 2 युवक गंभीर
21-Feb-2023 6:54 PM
ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार 2 युवक गंभीर

रायगढ़, 21 फरवरी। रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार टे्रलर की ठोकर से बाईक सवार दो युवक घायल हो गए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार तमनार ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुरूसलेंगा में रविवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों मिलन अगरिया एवं गजानंद राठिया को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं उनकी मोटर सायकल ट्रेलर के पहियों के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत ये रही कि भारी वाहनों के पहियों के नीचे आने से बाईक सवार दोनों युवक बच गए।

विदित रहे कि पावर और औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो चुके रायगढ़ जिले में भारी वाहनों की रेलमपेल के बीच वाहन चालकों  द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण लगातार सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही है। खुरूसलेंगा लमडांड मार्ग पर हाल ही में एक ट्रेलर के चालक ने शराब के नशे में तेज गति से वाहन को दौड़ाते हुए लमडांड बस्ती के पास ट्रेलर को पेड़ से टकरा दिया। इस दुर्घटना में ट्रेलर   बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं दुर्घटना में वाहन चालक की जान बाल-बाल बची थी। उसके पहले भी इसी क्षेत्र में एक वाहन चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही वाहन चलाने के कारण भारी वाहन स्कूल के बाउण्ड्री वाल से टकरा गई थी और स्कूली छात्र बाल-बाल बचे थे। इस क्षेत्र में लगातार घटित हो रहे इस तरह के दुर्घटना को देखते हुए यातायात और पुलिस विभाग को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कारगर और लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है।


अन्य पोस्ट