रायगढ़

छापा, 11 जुआरी पकड़ाए
21-Feb-2023 4:00 PM
छापा, 11 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 फरवरी।
जुटमिल पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली जुआ की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कबीर चौक गली में जुआ रेड कार्रवाई किया गया। जूटमिल स्टाफ द्वारा जुआ फड की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जुआ फड पर पुलिस की घेराबंदी में 11 जुआरी पकड़ में आए जिनके फड एवं पास से नगदी रकम 14,830 और 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है। जुआरियों पर थाना जूटमिल में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

सायबर सेल थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा जुआरियों को जुआ सट्टा से दूर रहने की कड़ी हिदायत दिया गया है। जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक धनीराम सिदार, विक्रम सिंह एवं पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे।

जुआ फड़ पर पकड़े गए आरोपी आदर्श साही, शिबू राम साहू, मानस ताम्रकार, प्रमोद सिंह, अजय यादव, बनवारी महंत, राजेश मांझी, विजय यादव,करन बरेठ, रवि गोड़, मोनू खान शामिल हैं।


अन्य पोस्ट