रायगढ़

मुक्तिधाम में लगे लोहे के एंगलों की चोरी
21-Feb-2023 3:26 PM
मुक्तिधाम में लगे लोहे के एंगलों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 फरवरी। 
मुक्तिधाम में लगे लोहे के एंगल चोरी चले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी के माल के साथ पकड़ा है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम कोतमरा के सरपंच अमीन कुमार पटेल (53) द्वारा थाना पुसौर में ग्राम कोतमरा के मुक्तिधाम से 03 लोहे का एंगल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। रिपोर्ट पर थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी में लिया गया।

थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम के नेतृत्व में माल मुल्जिम की पतासाजी किया गया। पुसौर पुलिस के सक्रिय सूचनातंत्र पर जांच टीम को मुखबिर  से सूचना मिली कि ग्राम लोहरसिंह का दिलचंद नट (33) को क्षेत्र में संदिग्ध घूमते देखा गया है।तत्काल पुसौर पुलिस ने संदेही दिलचंद नट को हिरासत में लिया गया।

जिससे मुक्तिधाम में लगे लोहे के एंगल चोरी के संबंध में पूछताछ किये जाने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी दिलचंद नट लोहरसिंह के मेमोरंडम पर 3 लोहे का एंगल कीमती 9 हजार का बरामद किया गया है।
 


अन्य पोस्ट