रायगढ़

भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक की गाड़ी पर पथराव, 2 गिरफ्तार
20-Feb-2023 3:38 PM
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक की गाड़ी पर पथराव, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 फरवरी। 
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक की गाड़ी पर पथराव करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक के द्वारा लगभग रात 10 बजे मोबाइल पर फोन कर सूचना दी गई कि बाबा धाम रायगढ़ से तमनार सपरिवार अपने वाहन में जाते वक्त बंगुरसिया गांव के पास अज्ञात युवकों द्वारा हमला किया गया है। जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार थाना तमनार और चक्रधर नगर की पेट्रोलिंग पार्टी और बॉर्डर चेक पोस्ट के पॉइंट्स को अलर्ट किया गया और लगभग कॉल आने के 15 मिनट के भीतर चक्रधर नगर पेट्रोलिंग के द्वारा हमलावर युवकों को धर दबोचा गया> कुल 3 युवकों के द्वारा घटना करना बताया जा रहा है।   मौके पर से एक मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया गया। विनायक पटनायक के वाहन के साथ घटना के तुरंत बाद एक अन्य बोलेरो वाहन पर भी उसी प्रकार से पत्थर से हमला किया गया था। दोनों के द्वारा लडक़ों की शिनाख्तगी कर पुष्टि की गई।

हिरासत में लिए गए युवकों को थाना चक्रधर नगर लाकर पूछताछ की जा रही है एवं विनायक पटनायक एवं अन्य बोलेरो चालक के सूचना पर विधिवत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जानकारी अनुसार दोनों वाहन के सवार व्यक्ति सुरक्षित हैं।
 


अन्य पोस्ट