रायगढ़

नवगठित जिले में 64 केंद्रों पर परीक्षा तैयारियां पूरी
20-Feb-2023 2:51 PM
नवगठित जिले में 64 केंद्रों पर परीक्षा तैयारियां पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 20 फरवरी ।
आगामी एक मार्च से हायर सेकेंडरी तथा दो मार्च से हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हो जाएगी । दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा से विद्यार्थियों के भविष्य की दशा दिशा तय होती है । कोरोना के बाद से पहली बार विद्यार्थी दूसरे स्कूल के परीक्षा केंद्र मे परीक्षा देंगे । मा. शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल मे परीक्षा सम्पन्न कराने जिला प्रशासन के साथ साथ जिला शिक्षा विभाग ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

विदित हो कि - आगामी एक मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। नए जिला बनने के बाद पहली बार आयोजित होने जा रही बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले के तीनो विकासखंडों मे चौसठ परीक्षा केंद्र बनाए गए है ।जिसमें हाई , हायर सेकेण्डरी के नियमित और स्वाध्यायी के रूप मे 17365 विद्यार्थी शामिल होंगे । इनमें हाईस्कूल के 8615 तथा हा. सेकेण्डरी के 8493 नियमित परीक्षार्थी और कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में क्रमश: 74 और 184 प्राइवेट विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगड़े ने बताया कि - जिले के 64 परीक्षा केंद्र जिसमे सारंगढ़ विकासखंड मे 16, बरमकेला मे 15 , बिलाईगढ़ विकास खंड मे 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ज्ञातव्य हो परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सेक्टर बनाकर उडऩदस्ता एवं निरीक्षण दलों का गठन किया गया है।डीईओ श्रीमती रानी जांगड़े ने बताया कि - सभी केंद्राध्यक्षों को बोर्ड के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप नकल विहीन व शांति पूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने निर्देशित किया गया है।

बच्चों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, पेय जल,बिजली ,शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था करने निर्देश दिया गया हैं। प्रभारी सहायक संचालक एवं परीक्षा प्रभारी  मुकेश कुर्रे ने बताया कि - जिले मे सुचिता पूर्वक परीक्षा संपंन कराने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तमाम व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया गया है। गोपनीय सामग्री का वितरण समन्वय केंद्र रायगढ़ से हो गया है। उन्होंने बताया कि संवेदन शील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में विशेष निगरानी रखी जायेगी। उडऩदस्ता और निरीक्षण दल सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी करेंगे।
 


अन्य पोस्ट