रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी। परिक्षेत्र धरमजयगढ़ में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक की कार्यप्रणाली से नाराज दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष कल एकजुट होकर क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के गृहग्राम पहुंचे।
इस दौरान ग्रामीणों ने वर्तमान में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक को वहां से हटाने विधायक को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि ओंगना, दर्रीडीह, भंडारीमुड़ा, पोटिया सहित आसपास का इलाका हाथी प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में परिक्षेत्र सहायक के द्वारा हाथी की आमद के दौरान उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता, जिसकी शिकायत पूर्व में डीएफओ धरमजयगढ़ भी की जा चुकी है।
ग्रामीणों ने आगे बताया कि वो उनके कार्य से असंतुष्ट है साथ ही उक्त परिक्षेत्र सहायक के कार्यकाल में अवैध जंगल कटाई और अवैध अतिक्रमण भी बढ़ गया है। वहीं शेख अकरम पूर्व में इस बीट में वन रक्षक के रूप में कार्य कर चुके है और उनका कार्यकाल प्रशंसनीय रहा है। ऐसे में उक्त परिक्षेत्र सहायक को यहां से हटाकर उनकी जगह शेख अकरम को नियुक्त किया जाए।


