रायगढ़

सडक़ दुर्घटना में आरआई की मौत
18-Feb-2023 2:53 PM
सडक़ दुर्घटना में आरआई की मौत

रायगढ़, 18 फरवरी। रायगढ़ जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मौत का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरूवार की शाम कोड़ातराई के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी, जिसे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुरूवार की शाम तकरीबन 4 बजे आरआई पटवारी मनोज चौधरी अपना काम धाम निपटाकर पुसौर से रायगढ़ के प्राची विहार में स्थित अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान कोड़ातराई के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है कि पटवारी मूलत खरसिया विधानसभा क्षेत्र के गांव का रहने वाला है।
इस दुर्घटना में पटवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आज उनका शव अंतिम संस्कार के परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं। बहरहाल पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
 


अन्य पोस्ट