रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 फरवरी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के 26 दिन पूरे हो गए लेकिन प्रदेश सरकार के तरफ से कोई निर्यण नहीं आया है, जिसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी नाराज दिखी।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तो हमारी मांगे पूरी नहीं की जा रही है। ऊपर से हमें नोटिस दिया जा रहा है कि 48 घंटे के अंदर काम पर वापस आओ नहीं तो आप लोगों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी और वही प्रदेश के कई जगहों पर हम लोग के धरना स्थल की लाइट और पानी की सप्लाई काट दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने भी भाजपा के तरफ से समर्थन देने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरना स्थल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम ( मिनी स्टेडियम ) पहुंचे। उन्होंने कहा, आंगनबाड़ी बहनों की मांग जायज है और भूपेश सरकार को इसको तुरंत मान लेना चाहिए। मैं हैरान हूं कि अपनी घोषणापत्र में वादा करने के बाद भी 4 साल पूरे हो गए, लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं बहनों की मांग पूरी नहीं हुई। अगर सरकार के ही हिसाब से देखा जाए तो सरकारी मानदेय के हिसाब से पैसा नहीं दिया जा रहा है, जबकि रेजा कुली को भी इनसे अच्छा मजदूरी मिलती है, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों के साथ इतना अत्याचार क्यों? उन्होंने कहा कि अभी समय है सरकार सुधर जा आने वाले समय में चुनाव है इसे बुरे परिणाम हो सकते हैं। भाजपा अगर दोबारा सत्ता में आती है तो हम उनकी मांगों पर तुरंत विचार करेंगे और पूरा करने की कोशिश करेंगे।


