रायगढ़

मंत्री उमेश पटेल से मिलकर शिक्षक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
17-Feb-2023 7:38 PM
मंत्री उमेश पटेल से मिलकर शिक्षक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

जिले के सभी विधायकों से भी मिले शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 फरवरी। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ के समस्त विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने 5 बिंदुओं वाली समस्या के निराकरण के लिए समर्थन देने हेतु निवेदन किया गया।

शिक्षक मोर्चा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि शिक्षकों की शिक्षाकर्मी के रूप में की गई सेवा की गणना करते हुए उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की जाए, पेंशन निर्धारण हेतु केंद्र सरकार के तर्ज पर 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष की सेवा पर पेंशन निर्धारण किया जाए। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति का निदान किया जाए, पूर्व सेवा गणना कर जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुसार समस्त पात्र शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ प्रदान करने तथा नई पेंशन स्कीम और पुरानी पेंशन स्कीम चयन हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की व्यावहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि करने की मांग  मोर्चा द्वारा किया गया।

मंत्री द्वारा पुरानी पेंशन को बेहतर बताया गया पदाधिकारियों ने भी पुरानी पेंशन की अच्छाइयों को स्वीकार किया, लेकिन पुरानी पेंशन के संबंध में वर्तमान में जो नियम अधिकारियों द्वारा बनाई गई है। उसमें सीएम की घोषणा से हटकर नियम बनाया गया है, जिससे  हमारे कुछ वरिष्ठ शिक्षक साथियों को पुरानी पेंशन की लाभ से वंचित होना पड़ रहा है, जबकि मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन की घोषणा के समय स्पष्ट तौर से कहा था कि पुरानी पेंशन का लाभ समस्त कर्मचारियों को दिया जाएगा।

लेकिन वर्तमान में बनाए गए नियम से हमारे कई वरिष्ठ कर्म शिक्षक साथी जो 1998, 2005, 2006 से सेवा देने वाले कर्मचारी साथियों को पुरानी पेंशन की लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। साथ ही पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा की गणना 33 वर्ष किए जाने से कई साथियों को इसका लाभ अनुपातिक दृष्टि से नहीं मिल पा रहा है।

संघ के पदाधिकारियों ने वर्तमान में लागू की गई पुरानी पेंशन की कुछ खामियों को सुधार करने हेतु पहल करने का निवेदन मंत्री से किया जिसे मंत्री ने स्वीकार करते हुए अध्ययन करने की बात कही। आज के प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के जिला संयोजक भोजराम पटेल राजकमल पटेल जिला सह संचालक सच्चिदानंद पटेल, मदन पटेल, ठंडाराम कुम्हार, मुनेंद्र शर्मा विकासखंड संचालक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, दीनबंधु जायसवाल, खगेश्वर पटेल, राजेंद्र सिदार, सेवक राम पटेल, हेमलता पटेल सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक से भी मिले विकासखंड के शिक्षक

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के निवास पहुंचकर शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने नेताओं के साथ उन्हें प्रांतीय आह्वान के आधार पर ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया जिला संयोजक नेतराम साहू राजकमल पटेल के साथ अन्य सभी पदाधिकारी भी विधायक निवास पहुंचे थे । अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से जुड़े  हुए शिक्षक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के संबंधित विधायक के निवास पहुंचकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 


अन्य पोस्ट