रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 फरवरी। थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल ने गुरूवार की सुबह वारंटी पतासाजी के लिए कोतवाली थानाक्षेत्र के धांगरडिपा गई जूटमिल पुलिस स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिला कि धांगरडिपा का कैलाश यादव और राजा उर्फ मानू सोनी दोनों देर रात तक साथ घूमते हैं, अवश्य ही दोनों चोरी की बाइक वगैरह घर में छुपा कर रखे हुए हैं। जूटमिल पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर दोनों जूटमिल क्षेत्र के कैदीमुड़ा, सोनियानगर सहित शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ढिमरापुर व विभिन्न स्थानों में चोरी करना बताए जिन्हें पुलिस स्टाफ हिरासत में लेकर थाना जूटमिल लाया गया।
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि दोनों एक साथ घूमा करते हैं, करीब डेढ़ माह पहले दोनों मिलकर मोटरसाइकिल से कैदीमुड़ा वाजपाई टेंट हाउस की ओर गए थे जहां एक सुनसान घर का ताला प्लास से तोडक़र घर अंदर रखे डेल कंपनी का लैपटॉप, किचन में रखे एचपी सिलेंडर और दो बैग एक काला और एक गुलाबी बैग जिसमें फाइल रखे थे चोरी किए हैं। जनवरी-फरवरी में सोनियानगर के एक मकान से मोबाइल, हाउसिंग बोर्ड स्टेडियम के पास मकान से एक मोबाइल और चक्रधरनगर हाउसिंग बोर्ड और ढिमरापुर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग मकान से करीब 9 सिलेंडर की चोरी कर रखे हैं जिसे दोनों आरोपी आपस में बांट लिए थे।
आरोपी कैलाश यादव के पास से 2 मोबाइल, 7 एचपी सिलेंडर और घटना में प्रयुक्त प्लास जब्त किया गया है। आरोपी राजा उर्फ मानू सोनी से एक लैपटॉप, एक फाइल जिसमें अंकसूची व कागजात वगैरह रखे हैं, 3 गैस सिलेंडर और घटना में प्रयुक्त बाइक, 2 मोबाइल जब्त किया गया है।
आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से चोरी के कुछ सामानों को केलो नदी में फेंक देना बताए हैं। कैदीमुडा के चोरी मकान में चोरी के संबंध में थाना कोतवाली (जूटमिल) में नकबजनी का धारा 457, 380 आईपीसी दर्ज किया गया है। आरोपियों से जब्त 9 सिलेंडर पर पृथक से धारा 41(14) 379 की कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


