रायगढ़

एनटीपीसी लारा फ्लाईएश से क्षेत्र में फैल रहा प्रदूषण, 25 गाडिय़ां जब्त
17-Feb-2023 4:35 PM
एनटीपीसी लारा फ्लाईएश से क्षेत्र में  फैल रहा प्रदूषण, 25 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 फरवरी।
रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के झलमला में टोल प्रारंभ हो चुका है, टोल टैक्स से बचने के लिए एनटीपीसी की फ्लाई ऐश से भरी वाहन रेंगालपाली से बोरोडिपा मुख्य मार्ग में बिना ढके परिवहन की जा रही है। जिससे समूचे मार्ग में फ्लाई ऐश फैल रहा है। आवागमन करने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं इस वजह से दुर्घटना भी इस क्षेत्र में बढ़ रहे है। जिला प्रशासन के नो एंट्री का भी पालन एनटीपीसी की गाडिय़ां नही कर रही थी। लिहाजा अक्रोशित ग्रामीणों ने वाहनों को पुसौर में रोक दिया।

लिहाजा अक्रोशित ग्रामीणों ने वाहनों को पुसौर में रोक दिया। इसकी खबर मिलते ही वहा पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर एनटीपीसी की 25 से भी अधिक गाडिय़ों को जब्त किया। इसमें से लगभग 20 गाडिय़ों में फ्लाई ऐश था वो भी बिना ढके और बाकी में गिट्टी। प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल सभी गाडिय़ों को मिनी स्टेडियम में लाकर खड़ा कर दिया और विधिवत कार्रवाई इस मामले में की जा रही है।

एस डी एम गगन शर्मा ने बताया कि एनटीपीसी की लगभग 25 गाडिय़ों को पुसौर से जब्त किया है। इसमें आधे से अधिक वाहनों में फ्लाई ऐश था वो भी बिना ढके। फ्लाई ऐश जब सडक़ पर गिरता है तो वाहन चालकों को इसका गुबार उडऩे समय कुछ दिखता नहीं है और इसी वजह से दुर्घटनाएं होती है। इन गाडिय़ों पर नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 


अन्य पोस्ट